हरिद्वार (आर सी)। चार दिन पूर्व में हुई कथित पत्रकार व उसके भतीजे के मारपीट करते हुए वीडियो वायरल का जहा मामला अभी तक थमा नही वही दूसरा मामला भी शहर कोतवाली के खड़खड़ी क्षेत्र का सामने आया है। जहा एक ई रिक्शा चालक को दर्जनों युवक बुरी तरह बेहरमी से पिट रहे है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार खड़खड़ी क्षेत्र की बताई जा रही है जहा शाम के समय युवक के किसी साथी की बाइक में रिक्शा चालक की साइड लग गई थी। इससे झलियाते युवकों ने रिक्शा चालक को सरेराह दौड़ा- दौड़ा कर पीटा, वीडियो में एक महिला व पुरुष रिक्शा चालक को बचाते हुए नजर आ रही है लेकिन युवकों ने मारपीट करनी नही रोकी। ऐसे में दिन प्रतिदिन बढ़ रही शहर में गुंडाराज की आपराधिक घटनाएं पुलिस पर भारी पढ़ रही है साथ ही कई सवाल भी पुलिस पर खड़े कर रही है। वही मामले में पुलिस के मुताबिक ऐसे किसी मामले की शिकायत उनके संज्ञान में नही आई है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।