• Sun. Jul 27th, 2025

इधर लूट के अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, उधर ट्रक कटवाने से पहले आरोपी दबोचा

Byआर सी

Sep 9, 2023

हरिद्वार (आर सी)। श्यामपुर थाना पुलिस ने महिला से लूटी गई चैन करने वाले उत्तरप्रदेश के अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में शामिल की गई एक ब्लेरो गाड़ी भी बरामद कर ली है। बता दे कि एक दिन पूर्व भतीजे के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही महिला से तीनों आरोपियों ने लूट की थी। आरोपीयो का पहेले भी आपराधिक इतिहास रहा है जिनपर उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश में भी पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

—————————————-

वही रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा है, आरोपीयो ने डेढ लाख में ट्रक का सौदा भी कर दिया था। ट्रक कटवाने का काम शुरू होने वाला ही था जिसमे रानीपुर पुलिस ने समय रहते एक आरोपी को दबोच लिया है और ट्रक बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का भी पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है जिसपर कई मुकदमे दर्ज है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights