• Tue. Jul 1st, 2025

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 5 अधिकारियों का वेतन रोका, सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई पोर्टल पर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई

Byआर सी

Jun 30, 2025

हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में सीएम हेल्पलाइन और सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों की समीक्षा के दौरान कड़ा रुख अपनाया। समस्याओं के निस्तारण में धीमी प्रगति और लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), चकबंदी अधिकारी रुड़की, अधिशासी अधिकारी शिवालिक नगर, तहसीलदार हरिद्वार और तहसीलदार रुड़की के जून माह के वेतन को रोकने के आदेश दिए। साथ ही, इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से समस्याओं का निस्तारण करने और जनता को लाभ पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ताओं से फोन पर संपर्क करें और उनकी समस्याओं का त्वरित व प्रभावी निपटारा सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कॉल्स की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और अधिकारी अब जन समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाने के लिए सक्रिय हो गए हैं।

यह कदम जनता के प्रति जवाबदेही और सुशासन को मजबूत करने की दिशा में जिलाधिकारी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights