• Sun. Jul 13th, 2025

हरिद्वार में पतंजलि फ्लाईओवर पर बवाल: कांवड़ खंडित होने की आशंका में टेम्पो चालक की बेरहमी से पिटाई

बहादराबाद (आर सी/ संदीप कुमार) मंगलवार की शाम को पतंजलि फ्लाईओवर के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां कांवड़ खंडित होने की आशंका में गुस्साए कांवड़ियों ने टेम्पो चालक धर्मेंद्र बत्तीस वर्षीय निवासी जियापोता लक्सर की बेरहमी से पिटाई कर दी। धर्मेंद्र कनखल से सवारी लेकर पतंजलि योगपीठ फेस-1 की ओर जा रहा था, तभी यह घटना घटी।

घटनास्थल पर जमा भीड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवड़ियों ने टेम्पो चालक पर लात-घूंसे बरसाए और उसे अधमरा कर दिया। हंगामा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हाथ-पैर जोड़कर चालक को बचाने की कोशिश की। लोगों की सूझबूझ और हस्तक्षेप से किसी तरह धर्मेंद्र को कांवड़ियों के चंगुल से छुड़ाया गया, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

गुस्साए कांवड़ियों ने तब तक चालक की पिटाई जारी रखी, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को कांवड़िए मौके से फरार हो चुके थे। आसपास के लोगों ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली, जिसके आधार पर पुलिस कांवड़ियों की पहचान और जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि मौके पर भीड़ न होती, तो यह घटना और गंभीर परिणाम दे सकती थी। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग सड़क सुरक्षा और भीड़ द्वारा हिंसा पर सवाल उठा रहे हैं।

नोट ख़बर अलर्ट डॉट कॉम आप सभी शिवभक्तों से अपील करता हैं उत्तराखंड पुलिस का सहयोग करे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights