• Thu. Jul 3rd, 2025

इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी को प्रमोशन और उत्कृष्ठ कार्यों पर किया सम्मानित

हरिद्वार(आर सी/ संदीप कुमार) कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए सिडकुल थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी को गार्डेनिया होटल के प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। हाल ही में उनके पदोन्नति प्रमोशन के बाद क्षेत्र में उनके कार्यों की सराहना लगातार देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में होटल गार्डेनिया के मालिकों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रतीक चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी को हरिद्वार पुलिस में एक ईमानदार, सक्रिय और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता है। चाहे कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात हो या फिर अपराधों पर अंकुश लगाने की, उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया है। उनके नेतृत्व में सिडकुल थाना क्षेत्र में कई संगठित कार्रवाईयां हुईं, जिनमें नशीले पदार्थों की तस्करी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में सफलता मिली।

सम्मान समारोह में गार्डेनिया होटल के संचालकगण, कर्मचारियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। होटल प्रबंधन ने प्रभारी निरीक्षक के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मनोहर सिंह भंडारी जैसे अफसर हर विभाग की शान होते हैं। उनकी सेवा भावना और अनुशासन प्रेरणादायक है।

सम्मान ग्रहण करने के पश्चात मनोहर सिंह भंडारी ने होटल प्रबंधन का आभार जताया और कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरी पुलिस टीम का है जो दिन-रात जनसेवा में लगी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights