हरिद्वार(आर सी/संदीप कुमार) बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर सैनी उर्फ बीचपड़ी में बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने गांव के गेट के पास रखे ट्रांसफार्मर को चुराने की कोशिश की, लेकिन किसी आहट के चलते वे ट्रांसफार्मर को खुला छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, रात में दो-3 बार बिजली कटने के बाद चोरों ने मौका देखकर ट्रांसफार्मर को मुख्य बिजली लाइन से काट दिया। बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर स्थित इस ट्रांसफार्मर की कोर सुबह बाहर निकली और खुली पड़ी मिली, जिसे देख ग्रामीण हैरान रह गए।
उधर, हरिद्वार जिले में ड्रोन का सहारा लेकर चोरी की अफवाहों का दौर जारी है। प्रशासन ने आमजन से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके बावजूद, कई गांवों में रात होते ही लोग नुक्कड़ों पर पहरेदारी करने लगते हैं। ग्रामीण अफवाहों के चलते रातभर जागकर गांव की रखवाली कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की नसीहत के बाद भी पहरेदारी का अफवाहों का सिलसिला थम नहीं रहा, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही, ट्रांसफार्मर चोरी की इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।