हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) हरिद्वार पुलिस ने SSP के “कड़क” नेतृत्व में अपराधियों की कमर तोड़ने का बीड़ा उठाया है, और इस बार निशाने पर आया ठगी का “मास्टरमाइंड” जॉनी! सिडकुल पुलिस ने IMC चौक पर चेकिंग के दौरान जॉनी पुत्र विजयपाल को धर दबोचा, जो अपने “खतरनाक” सामान—एक नाजायज चाकू और 12 संदिग्ध ATM कार्ड—के साथ घूम रहा था।
जॉनी, जो सहारनपुर के चंद्रपुर का रहने वाला है और फिलहाल हरिद्वार के सूर्य नगर कॉलोनी में डेरा जमाए हुए था, ने पुलिस को देखते ही “सीधा-सादा” बनने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने कबूला कि वह भोले-भाले लोगों के ATM कार्ड बदलकर ठगी का “खेल” खेलता था। शायद जॉनी को लगता था कि चाकू से डराकर और कार्ड बदलकर वह “स्मार्ट” बन जाएगा, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उसका सारा “स्मार्टनेस” जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया!
पुलिस ने जॉनी के खिलाफ थाना हाजा में मुकदमा (अपराध संख्या 386/2025, धारा-4/25 आर्म्स एक्ट) दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया। बरामद 12 ATM कार्डों का “रहस्य” खोलने के लिए पुलिस अब बैंकों से संपर्क कर रही है। जॉनी की ठगी की कहानियों का पर्दाफाश होने का इंतजार तो बनता है!
बरामदगी का “मसालेदार” सामान
– 1 नाजायज चाकू (जॉनी का “डरावना” प्रॉप!)
– 12 संदिग्ध ATM कार्ड (ठगी का “जादुई” औजार!)
SSP हरिद्वार के सख्त निर्देशों के साथ पुलिस अब हर संदिग्ध पर “हॉक-आई” लगाए हुए है। जॉनी जैसे “ठग-हीरो” के लिए अब जेल में “सीधा-सादा” जीवन इंतजार कर रहा है। हरिद्वार पुलिस का ये “कड़क” ऑपरेशन देखकर लगता है, अपराधी अब सोचेंगे, “अब ठगी छोड़, कुछ और काम करें!”