हरिद्वार (आर सी/ संदीप कुमार) भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने आज डिजिटल मीटर लगाए जाने के विरोध में देहरादून स्थित ऊर्जा भवन का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बहादराबाद टोल प्लाजा पर हरिद्वार पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई, जिसमें पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी, जिससे कुछ किसानों को चोटें आने की भी खबर है।
टोल प्लाजा पर बैठक में आगे की योजना बनाते किसान
पुलिस और किसानों में टकराव
जैसे ही किसानों का जत्था टोल प्लाजा पहुंचा, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। किसानों ने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और लाठी फटकारनी पड़ी। इस कार्रवाई में कुछ किसानों को चोटें आने की जानकारी मिली है।
किसान धक्का मुक्की के बाद धरने पर बैठ गए
धरने पर बैठे किसान
पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। वे अपनी मांगों को लेकर वहीं टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए और डिजिटल मीटरों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। किसान संगठन के नेता पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद अपनी जिद पर अड़े रहे। उनका कहना है कि वे तब तक प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती।
किसानों ने धरने पर बैठकर ही खाना पीना शुरू कर दिया
खबर लिखे जाने तक किसानों का धरना-प्रदर्शन बहादराबाद टोल प्लाजा पर जारी था। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।