बहादराबाद(आर सी/ संदीप कुमार) उत्तराखंड के बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसान आंदोलन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित किसान नेता पुलिस को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में किसान नेता कहते दिख रहे हैं कि वे पुलिस पर दरांती से हमला कर देंगे।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे कथित किसान नेता का पूर्व में भी आरोपी है। उनके खिलाफ हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में शराब निकाले और महिलाओं छेड़छाड़, मारपीट जैसे आरोप दर्ज हैं।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस भड़काऊ भाषण का मकसद आंदोलन को उकसाना और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना था। वीडियो के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है। क्या वीडियो में नजर आ रहे नेता पर कोई सख्त कार्रवाई होगी या फिर इस तरह के भड़काऊ भाषण यूँ ही वायरल होते रहेंगे। यह घटना किसान आंदोलन की शांतिपूर्ण प्रकृति पर सवाल खड़े करती है और आंदोलन की दिशा को लेकर भी चिंता बढ़ाती है।