बहादराबाद (आर सी / संदीप कुमार) हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र की शांतरशाह चौकी के पास स्थित वर्धमान औद्योगिक क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बुधवार को पतंजलि के नजदीक स्थित एक सोलर कंपनी में पुताई का काम कर रहे एक पेंटर की ऊपर से गिरने के कारण मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
मृतक की पहचान आजाद पुत्र इरशाद के रूप में हुई है, जो डेरा भौंरी गांव, थाना बहादराबाद का रहने वाला था। पुताई करते समय आजाद अचानक ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी के कर्मचारियों और उसके परिजनों ने उसे तुरंत उपचार के लिए जौलीग्रांट अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस घटना में एक अन्य व्यक्ति, इसरार (30), भी बुरी तरह घायल हुआ है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा पुताई के काम के दौरान सुरक्षा मानकों में कमी को लेकर कई सवाल खड़े करता है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।