• Sat. Aug 30th, 2025

हरिद्वार में ‘आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल’ ने बोंगला विद्यालय का लोकार्पण कर शिक्षा और स्वच्छता को दिया बढ़ावा

Byआर सी

Aug 29, 2025

हरिद्वार(आर सी / संदीप कुमार) शुक्रवार को शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मिशन के तहत, बहादराबाद क्षेत्र के बोंगला गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण एक भव्य समारोह में किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल और स्वच्छ बुनियादी ढाँचा प्रदान करना है।

फ़ाइल फोटो

लोकार्पण समारोह में अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार, और मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार, डॉ. के.के. गुप्ता ने संयुक्त रूप से विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आई.टी.सी. लिमिटेड के महाप्रबंधक अनंत महेश्वरी, मानव संसाधन प्रमुख अल्ताफ हुसैन, और सीएसआर टीम के पामीश कुमार व सचिन कामबले सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

फ़ाइल फोटो

कार्यक्रम में सहयोगी संस्था श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम से डॉ. पंत और रंजीत कैंतुरा, तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से एस.आर.जी. नीशा नौटियाल और उनकी टीम ने भी भाग लिया। इन सहयोगी संस्थाओं के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जहाँ शिक्षा, आजीविका और सामुदायिक विकास से संबंधित कार्यों का प्रदर्शन किया गया।

फ़ाइल फोटो

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने नवनिर्मित शौचालय ब्लॉक और दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को भी सुनिश्चित करते हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. के.के. गुप्ता ने आई.टी.सी. के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज चौहान, ग्राम प्रधान नीरज चौहान, जेष्ठ प्रमुख, बहादराबाद, और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे गांव के विकास में एक मील का पत्थर बताया। यह कार्यक्रम शिक्षा और सामाजिक विकास के प्रति आई.टी.सी. और उसकी सहयोगी संस्थाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights