हरिद्वार(आर सी/संदीप कुमार) बहादराबाद पुलिस ने एक ऐसे वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो काफी समय से फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय के आदेश पर हरिद्वार पुलिस की गई इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, और अपराधी बच नहीं सकते।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, बहादराबाद पुलिस ने सोमवार को लबे समय से फरार वारंटी सौरभ को उसके ठिकाने से ही धर दबोचा। सौरभ पर चोरी और चोरी की संपत्ति रखने जैसे गंभीर आरोप थे और वह लंबे समय से अदालत से भाग रहा था।
पुलिस ने बताया कि वारंटी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था ताकि वह कानून की गिरफ्त से दूर रह सके, लेकिन बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार और उनकी टीम की सूझबूझ और सटीक रणनीति के आगे उसकी चालाकी काम नहीं आई। पुलिस टीम ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
इस सफल कार्रवाई ने बहादराबाद पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता को दर्शाया है। पुलिस की इस सफलता से समाज में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। गिरफ्तार किए गए वारंटी मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
![]()
