हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की यूथ विंग, पीपल्स यूथ फ्रंट ने मजदूरों और आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पार्टी के पीपल्स सोशल एक्शन जन आंदोलन के तहत मंगलवार को हरिद्वार में ‘मजदूर-जन सहायता एवं जागरूकता शिविर’ का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार, राज्य मीडिया सचिव अनिल कटारिया, जिला अध्यक्ष अनुज नाहर, राज्य संयोजक कपिल छाबड़ा और युवा नेता अनुज गौतम शामिल थे। इन सभी के मार्गदर्शन में शिविर में आए मजदूरों और आम लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना गया और उन्हें दर्ज किया गया।
शिविर में कई कंपनियों के मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर लिखित शिकायतें दर्ज कराईं, साथ ही कई विभागों से जुड़ी समस्याओं को भी सामने रखा गया। पीपल्स सोशल एक्शन की टीम ने इन सभी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया और जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
पार्टी का कहना है कि इस तरह के शिविरों का आयोजन अब गांव-गांव में किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके और उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान किया जा सके. यह पहल मजदूरों और आम नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में भी मदद करेगी।
![]()
