• Mon. Oct 27th, 2025

बहादराबाद: गणपति विसर्जन पर तीन हुए बेलगाम, फिर तीनों को करने पड़े हवालात के दीदार

Byआर सी

Sep 2, 2025

बहादराबाद (आर सी/संदीप कुमार) गणपति विसर्जन का माहौल भक्ति और हर्षोल्लास का होता है, लेकिन बहादराबाद की आदियोगी कॉलोनी में यही उत्सव तीन लोगों ने झड़प में बदल दिया। गणेश जी की मूर्ति विसर्जित करने को लेकर हुए झगड़े में तीन युवक इतने बेलगाम हो गए कि उन्होंने पुलिस पर भी हाथ उठाने की कोशिश की। फिर क्या था शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने तीनों को दबोच लिया और सीधे हवालात पहुंचा दिया।

घटना सोमवार की रात की है जब डायल 112 पर सूचना मिली कि आदियोगी कॉलोनी में कुछ लोग शोर-शराबा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। 32 साल का अमित, 30 साल का आशीष और 27 साल का कुणाल आपस में गणपति विसर्जन को लेकर तू-तू, मैं-मैं कर रहे थे।

पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे इतने गुस्से में थे कि शांत होने की बजाय पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे और गुंडागर्दी पर उतर आए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को दबोच लिया और 170 बीएनएसएस धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को इन तीनों को माननीय न्यायालय के सामने पेश किया गया।

इस घटना से यह साबित होता है कि त्योहारों पर भी संयम खोना कितना भारी पड़ सकता है। जहाँ एक तरफ पूरा देश गणपति बप्पा का विसर्जन कर रहा था, वहीं ये तीन युवक जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights