हरिद्वार (आरसी/संदीप कुमार) हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से चुराई गई कुल 20 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

पिछले कुछ समय से हरिद्वार के देहात क्षेत्रों, विशेषकर बहादराबाद, मंगलौर और रुड़की में लगातार दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए, एसएसपी डोबाल ने घटनाओं को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने डिजिटल सर्विलांस और मैन्युअल पुलिसिंग का उपयोग करते हुए चोरों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। जांच के दौरान यह सामने आया कि इन चोरियों के पीछे एक ही गिरोह के अलग-अलग सदस्यों का हाथ है। गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने रविवार की रात को तीन संदिग्धों को एक चोरी की बाइक के साथ पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करते थे और उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लण्ढौरा, शिकारपुर, रविदास घाट रुड़की, बहादराबाद और यूपी के नकुड सहित कई अन्य जगहों से बाइक चोरी की थी। उन्होंने बताया कि ये लोग बाइक चोरी करके शौक पूरे करते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहित (ट्रैक्टर चालक), आस मोहम्मद उर्फ आशू (हेयर ड्रेसर), और दीपक (पाइपलाइन मजदूर) के रूप में की है। ये तीनों लक्सर के रहने वाले हैं। गिरोह का एक चौथा सदस्य फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मुल्दासपुर स्थित एक खंडहर से कुल 19 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इनमें से 8 बाइक उन मामलों से जुड़ी हैं जो हरिद्वार और सहारनपुर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। बाकी बाइकों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
एसएसपी डोबाल ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।