ज्वालापुर (आर सी / संदीप कुमार) हरिद्वार पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी कड़ी में, ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्कूटी से बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद की। हालांकि, पुलिस को देखते ही तस्कर स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को, ज्वालापुर पुलिस की एक टीम शास्त्री नगर से मोहल्ला कड़च्छ के पास गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, एक सफेद रंग की जुपिटर स्कूटी को देखकर उसका चालक घबरा गया और गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली, तो उसमें से तीन पेटियों में रखी कुल 135 पव्वे ‘माल्टा मार्का’ देशी शराब मिली। पुलिस ने स्कूटी और शराब दोनों को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस मामले में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में कांस्टेबल अमित गौड़ और कांस्टेबल राजेश बिष्ट शामिल थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
![]()
