• Wed. Oct 15th, 2025

भीम आर्मी और आसपा ने भड़काऊ भाषण के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Byआर सी

Sep 22, 2025

हरिद्वार (आर सी / संदीप कुमार) सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाले चरणजीत पाहवा के खिलाफ भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ताओं ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर एसपी देहात को एक ज्ञापन सौंपा है। कार्यकर्ताओं ने पाहवा पर धार्मिक दंगे भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि 02 सितंबर को चरणजीत पाहवा ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक भड़काऊ बयान वाला वीडियो साझा किया। इस वीडियो में उन्होंने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक मस्जिद को निशाना बनाया और एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस वीडियो का मकसद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करना और जिले के भाईचारे को तोड़ना है।

कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पाहवा ने वीडियो में पुलिस प्रशासन को भी चुनौती दी है, जो कि एक गंभीर अपराध है। उनके अनुसार, पाहवा पूर्व में कई मामलों में आरोपी है। और वह पहले भी जिले का माहौल खराब करने की कोशिश कर चुका है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले साल भी 30 सितंबर को इसी तरह की एक शिकायत एसएसपी हरिद्वार को दी गई थी।

इस दौरान रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष परवेज सुल्ताना  भीम आर्मी और आसपा के कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर ज्ञापन  देहात पुलिस अधीक्षक  शेखर चंद्र सुयाल  को सौंपकर हरिद्वार पुलिस से अनुरोध किया कि चरणजीत पाहवा के खिलाफ दंगा भड़काने, शहर का माहौल खराब करने और समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में कोतवाली ज्वालापुर में उचित धाराओं के तहत तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान शहजाद, बाबर, जाहिद हसन, हाफिज ताहिर, सफीक, तालिब, मुदस्सिर, आवेश, अबरार, असमोहमंद, सरफराज, फहीम खान, और राव शहीद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights