ज्वालापुर (आरसी / संदीप कुमार) नवरात्रि के पावन पर्व पर शांति भंग करने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने डंडा चलाया है। आज, जब पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में लीन है, तब ज्वालापुर पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग मचा रहे 21 ‘शराबियों’ को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया।

पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया। टीम ने मोहल्ला कड़च, रेलवे रोड और नहर पटरी जैसे इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान, पुलिस ने उन 21 लोगों को धर दबोचा, जो शराब पीकर चिल्ला-चिल्ला कर माहौल खराब कर रहे थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और पुलिस एक्ट 81 के तहत इनका चालान किया गया है।” अधिकारी ने आगे बताया कि ये सभी हुड़दंगबाज भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा कर चुके हैं।
जांबाज टीम को मिली शाबाशी

इस सफल ऑपरेशन के लिए ज्वालापुर पुलिस के जांबाज वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार (SSI) और उनकी टीम की जमकर तारीफ हो रही है। इस टीम में उप निरीक्षक नवीन नेगी (प्रभारी चौकी रेल), हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल संदीप, नवीन क्षेत्री, ताजवर, अमित गौड़, राजेश बिष्ट और महिला कांस्टेबल रीता व हेमलता भी शामिल थीं।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है। जिले के सभी थानों में ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति ना फैले।