• Tue. Oct 14th, 2025

ज्वालापुर : ‘शराबियों’ पर कहर बनकर टूटी हरिद्वार पुलिस, 21 ‘नशेड़ी’ सलाखों के पीछे

Byआर सी

Sep 22, 2025

ज्वालापुर (आरसी / संदीप कुमार) नवरात्रि के पावन पर्व पर शांति भंग करने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने डंडा चलाया है। आज, जब पूरा देश मां दुर्गा की भक्ति में लीन है, तब ज्वालापुर पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग मचा रहे 21 ‘शराबियों’ को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया।

Ssp haridwar
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल हरिद्वार

पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया। टीम ने मोहल्ला कड़च, रेलवे रोड और नहर पटरी जैसे इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान, पुलिस ने उन 21 लोगों को धर दबोचा, जो शराब पीकर चिल्ला-चिल्ला कर माहौल खराब कर रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और पुलिस एक्ट 81 के तहत इनका चालान किया गया है।” अधिकारी ने आगे बताया कि ये सभी हुड़दंगबाज भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा कर चुके हैं।

जांबाज टीम को मिली शाबाशी

वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ज्वालापुर

इस सफल ऑपरेशन के लिए ज्वालापुर पुलिस के जांबाज वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार (SSI) और उनकी टीम की जमकर तारीफ हो रही है। इस टीम में उप निरीक्षक नवीन नेगी (प्रभारी चौकी रेल), हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र, कांस्टेबल संदीप, नवीन क्षेत्री, ताजवर, अमित गौड़, राजेश बिष्ट और महिला कांस्टेबल रीता व हेमलता भी शामिल थीं।

पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है। जिले के सभी थानों में ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा, ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति ना फैले।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights