लक्सर (आरसी/संदीप कुमार) : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में पेपर लीक मामले में नामजद मुख्य आरोपी खालिद की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पुलिस ने राजस्व विभाग, बिजली विभाग और नगर पंचायत के साथ मिलकर लक्सर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। खालिद पर परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने का आरोप है।
लक्सर के बहादरपुर जट, आदर्श बाल सदन परीक्षा केंद्र से सामने आए इस मामले में आरोपी खालिद निवासी सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर की तलाश जारी है। उसके खिलाफ देहरादून के कोतवाली रायपुर में भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम निवारण के उपाय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने आरोपी और उसके परिजनों के संबंध में अभिलेखीय जांच भी की। जांच के दौरान, आरोपी के घर पर अवैध बिजली आपूर्ति पाई गई, जिसके बाद बिजली विभाग ने उसके पिता के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस और प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।