बहादराबाद (आरसी/संदीप कुमार) हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देश पर गोवंश की तस्करी और हत्या के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, बहादराबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गौकशी के लिए ले जाए जा रहे एक बैल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
घटना कल देर शाम की है, जब बहादराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलीपुर-इब्राहिमपुर मार्ग पर एक छोटे हाथी (मिनी ट्रक) में गोवंश को गौकशी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में एक टीम ने तत्काल कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने इब्राहिमपुर-अलीपुर मार्ग पर वाले एक छोटे हाथी को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति वाहन से उतरकर गन्ने के खेतों में भाग गए, लेकिन पुलिस ने चालक राहुल को मौके पर ही धर दबोचा।
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें एक बैल को क्रूरतापूर्वक बांधा हुआ पाया गया। पूछताछ में चालक राहुल ने बताया कि वह अपने साथियों विनोद निवासी-सहदेवपुर, थाना पथरी और गुन्ना निवासी-कटारपुर, थाना पथरी के साथ मिलकर इस बैल को गौकशी के लिए जंगल में ले जा रहा था। पुलिस ने वाहन की जांच के दौरान गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, जैसे एक चापड़ और दो छुरी भी बरामद की हैं।
थाना अध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राहुल के खिलाफ थाना बहादराबाद में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को बुधवार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
फरार हुए दोनों आरोपियों, विनोद और गुन्ना, की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में अपर उप-निरीक्षक करम सिंह चौहान, कांस्टेबल जयपाल सिंह और कांस्टेबल विकास थापा शामिल थे।