हरिद्वार(आर सी/संदीप कुमार) गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और तमंचे से फायरिंग करने वाले कुख्यात ‘बैंगन गैंग’ के 6 सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत सभी आरोपियों को हिल बाईपास फ्लाईओवर के पास से पकड़ा। इनके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
क्या था मामला?
यह घटना 5 सितंबर की है, जब गणेश विसर्जन महोत्सव चल रहा था। अभिषेक मेहता नाम के व्यक्ति ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके और अन्य श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की और तमंचे से फायरिंग की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था।
एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हरिद्वार के एसएसपी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और गहनता से जांच करते हुए मंगलवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग का सरगना जतिन उर्फ सुजल, और उसके साथी आयुष क्षेत्री, आकाश उर्फ लंकेश, आशीष, तुषार रावत और हेमंत शामिल हैं। पुलिस ने आयुष क्षेत्री के पास से .312 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
गैंग के सरगना का पुराना रिकॉर्ड
जांच में पता चला है कि सभी आरोपी एक आपराधिक प्रवृत्ति के गिरोह ‘बैंगन गैंग’ के सदस्य हैं। इस गैंग का सरगना जतिन उर्फ सुजल पहले भी पुलिस पर फायरिंग करने और रामलीला में मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।