बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से लापता हुई 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में संलिप्त एक विधि आरोपित किशोर को भी निगरानी में लिया गया और माननीय न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
थाना बहादराबाद निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपनी 13 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में अज्ञात के खिलाफ धारा-137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा कायम और पंजीकृत किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार द्वारा नाबालिग बालिका की यथाशीघ्र बरामदगी के लिए तत्काल आदेश निर्गत किए गए।
इन आदेशों के अनुपालन में, बहादराबाद पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने कुशल सुरागरसी और पतारसी शुरू की। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर अपहृता को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बिहारीगढ़ से विधि विवादित किशोर के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया और उसे निगरानी में लिया गया।
बरामद की गई नाबालिग बालिका को माननीय बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। विधि विवादित किशोर को माननीय न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से बालिका सकुशल अपने परिवार के पास लौट सकी।
पुलिस टीम जिसने मामले का खुलासा किया:
* उप-निरीक्षक (उ0नि0) विजय प्रकाश
* कानि0 वीरेन्द्र सिंह
* म0का0 नेहा डुकलान