हरिद्वार(आरसी / संदीप कुमार) फिल्मी स्टाइल में हुई एक वारदात में पथरी थाना क्षेत्र का कटारपुर फायरिंग कांड सुर्खियों में आ गया है। महज एक छोटी सी पार्टी में हुई कहासुनी ने इतना भयानक रूप ले लिया कि आरोपी ने अपने ही साथी को गोली मार दी। एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले के मुख्य आरोपी अनुज को दबोच लिया है।
क्या थी ‘पार्टी की रार’?
यह घटना 25 सितंबर 2025 की है। बताया जा रहा है कि ग्राम कटारपुर के निवासी अनुज और अर्जुन के बीच एक पार्टी के दौरान मामूली बात पर तगड़ा विवाद हो गया था। इस विवाद में अनुज इतना आग बबूला हुआ कि उसने जान से मारने की नीयत से अर्जुन पर देशी तमंचे से फायर कर दिया। गंभीर रूप से घायल अर्जुन को तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
घायल अर्जुन की पत्नी की शिकायत पर थाना पथरी में हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
भट्टा तिराहे पर दबोचा गया शूटर
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। थाना पथरी पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ दबिशें दीं और घटना के मुख्य आरोपी अनुज पुत्र पोपिन्द्र (उम्र 20 वर्ष) को भट्टा तिराहे पथरी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा 315 बोर और जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इस बरामदगी के बाद आरोपी पर आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई है।
पुलिस के अनुसार, इस जानलेवा हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हरिद्वार पुलिस ने दावा किया है कि एसएसपी की लीडरशिप में अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।