• Tue. Oct 14th, 2025

उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा 2.0: धनौरा के हo सोनीत कुमार सैनी और गाडरजुडा के नायक प्रदीप कुमार के आंगन की मिट्टी हुई संग्रहित

Byआर सी

Oct 3, 2025

हरिद्वार(आरसी / संदीप कुमार) उत्तराखंड सरकार के निर्देशों पर प्रदेशभर में चल रही ‘शहीद सम्मान यात्रा 2.0’ के तहत, शुक्रवार को हरिद्वार जनपद के दो वीर शहीदों के घर-आंगन की मिट्टी पूरे सम्मान के साथ संग्रहित की गई। यह यात्रा इसी वर्ष 25 सितंबर से 04 अक्टूबर  तक आयोजित की जा रही है।

फाइल फ़ोटो

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, ज्वालापुर, तहसील हरिद्वार से शुरू हुई यह यात्रा सबसे पहले शहीद हवलदार सोनित कुमार सैनी के पैतृक गांव धनौरा, ब्लॉक-रुड़की पहुँची। हव. सोनित कुमार सैनी 11 अक्टूबर 2021 को अरुणाचल प्रदेश के ढुकुमपानी क्षेत्र में शहीद हुए थे। समस्त ग्रामवासियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसके उपरांत शहीद की पत्नी गीता सैनी ने अपने घर-आंगन की मिट्टी का ताम्र कलश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सौंपा।

इसके बाद, शहीद सम्मान यात्रा जनपद के द्वितीय शहीद नायक प्रदीप कुमार के गांव गदरजुडा के लिए रवाना हुई। नायक प्रदीप कुमार पिछले साल अक्टूबर माह को सिक्किम क्षेत्र में शहीद हुए थे। गदरजुडा पहुँचने पर नारसन ब्लॉक प्रमुख कविन्द्र चौधरी, ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह और समस्त ग्रामवासियों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद, उनकी पत्नी कविता चौधरी और परिवार के सदस्यों ने घर-आंगन की मिट्टी से भरा ताम्र कलश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को हस्तगत किया।

 

शौर्य स्थल (सैन्य धाम) के लिए मिट्टी संग्रह

इस अवसर पर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार (से.नि.) ने बताया कि प्रदेश सरकार शहीदों के आंगन की इस मिट्टी का उपयोग देहरादून के गुनियाल गांव में बन रहे शौर्य स्थल (सैन्य धाम) के निर्माण में करेगी। यह पहल भावी पीढ़ियों को उनकी वीरगाथाओं से प्रेरणा देने के उद्देश्य से की जा रही है।

Lord budha constructiom
विज्ञापन हेतु संपर्क करें 8171837509

उन्होंने यह भी बताया कि इस रविवार को ‘गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन’ में ‘शहीद सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद की वीर नारियों सहित प्रदेश की समस्त वीर नारियों को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

जनपद हरिद्वार की वीर नारियों और उनके आश्रितों के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु कलैक्ट्रेट परिसर, रोशनाबाद में जिलाधिकारी महोदय द्वारा 04 अक्टूबर 2025 को 11.30 बजे ‘फ्लैग ऑफ’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

शहीद सम्मान यात्रा का नेतृत्व विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार (से.नि.) द्वारा किया गया। इस दौरान एन.सी.सी. कैडेट्स, ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रतिनिधि, सेवारत व पूर्व सैनिक, आश्रित और विभाग के सहायक अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यात्रा का समापन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, ज्वालापुर तहसील, हरिद्वार में हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights