पथरी (आरसी/संदीप कुमार): कटारपुर गाँव में 25 सितंबर की शाम हमेशा की तरह शांत नहीं थी। किसी बात पर गाँव के युवको अर्जुन और अनुज के बीच कहासुनी शुरू हुई। कहासुनी में ताव में आए अनुज ने सारी हदें पार कर दीं। अपने साथियों के साथ मिलकर उसने गाँव के अर्जुन को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। गोली लगते ही अर्जुन गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पूरा गाँव इस दहशत और हैरत में था कि एक मामूली झगड़ा इतनी बड़ी वारदात में कैसे बदल गया। सूचना मिलते ही पथरी पुलिस हरकत में आई। घटना के संबंध में सात नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा यह रहा कि मुख्य आरोपी अनुज को जल्द ही धर दबोचा गया और उसे जेल भेज दिया गया। लेकिन कहानी यहाँ खत्म नहीं हुई थी। एसएसपी हरिद्वार ने सख्त निर्देश दिए कि इस हमले में शामिल बाकी सभी वांछितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। थानाध्यक्ष पथरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे बाकी आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना और मुखबिरों का जाल बिछाना शुरू किया। आखिरकार रविवार को जब पुलिस को एक पुख्ता सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि गोलीबारी कांड के दो वांछित अभियुक्त किशनपुर तिराहे के पास स्थित क़ब्रिस्तान में छिपे हुए हैं। यह जगह अक्सर एकांत में होती है, जहाँ किसी को आसानी से शक नहीं होता। पुलिस टीम, जिसमें व0उ0नि0 यशवीर सिंह और उ0नि0 अशोक सिरसवाल समेत कई जांबाज सिपाही शामिल थे, ने फौरन उस जगह पर घेराबंदी की। किशनपुर तिराहे के पास, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। उनकी पहचान अमरीश (27) और शुभम के रूप में हुई। दोनों ही कटारपुर गाँव के निवासी थे और 25 सितंबर की घटना में अनुज के साथ शामिल थे।
तलाशी लेने पर, पुलिस को अमरीश के पास से एक और सनसनीखेज चीज मिली—एक अदद देशी तमंचा 12 बोर और एक ज़िंदा कारतूस। यह स्पष्ट संकेत था कि ये युवक अभी भी हथियारबंद थे और शायद किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि अर्जुन को घायल करने की इस वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश अभी भी जारी है और उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। कटारपुर गाँव में अब कुछ हद तक राहत की साँस ली गई है, लेकिन अभी भी यह कहानी पूरी होनी बाकी है।