पथरी(आरसी /संदीप कुमार) अवैध कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों के लिए ‘दुर्गा’ बनी नशा मुक्ति वाहिनी ने शनिवार को एक बार फिर साहसी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध लाहन बरामद कर नष्ट किया। यह ज़बरदस्त कार्रवाई पथरी थाना क्षेत्र के दरेड़ा गांव के जंगलों और खेतों में की गई।
गन्ने के खेत से मिला 4 क्विंटल लाहन
नशा मुक्ति वाहिनी की उपाध्यक्ष कांता ने बताया कि शनिवार की शाम को उनके गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि दरेड़ा गांव के खेतों में गन्ने के खेत के अंदर बड़ी मात्रा में लाहन छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही कांता अपनी टीम के साथ मौके के लिए निकल पड़ीं। टीम में सचिव उर्मिला, अमरावती, मुन्नी, मेंमता, बबली, रमेश सहित 10 से 15 महिला कार्यकर्ता शामिल थीं। ख़ास बात यह रही कि पूरी टीम ने बिना किसी पुलिस सुरक्षा के यह जोखिम भरी कार्रवाई की।
लगभग दो घंटे की गहन खोजबीन के बाद, टीम को ईख के खेत के बीच में लाहन बरामद हुआ। वाहिनी ने दो ड्रम लाहन और एक गड्ढा खोदकर, कुल मिलाकर लगभग 4 क्विंटल अवैध लाहन बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। नष्ट किए गए सामान के कुछ नमूने वाहिनी की महिला कार्यकर्ता अपने साथ उठा लाईं।
पुलिस प्रशासन पर सवाल और ड्रोन से निगरानी की मांग
उपाध्यक्ष कांता ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि लाहन बरामद होते ही उन्होंने थाना अध्यक्ष पथरी और आबकारी विभाग दोनों को सूचित किया और पुलिस को दो बार फोन भी किया गया, लेकिन मौके पर पुलिस की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। पुलिस के न पहुँचने पर, कांता के आदेश पर स्वयं ही लाहन नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
नशा मुक्ति वाहिनी की महिला कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में और भी लाहन होने की आशंका जताई है और इन क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि अवैध शराब के तस्करों पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।
वहीं, थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल पथरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा मुक्ति वाहिनी ने थाना क्षेत्र के गांव दरेड़ा में ईख के एक खेत में लाहन मिले होने की सूचना दी थी, जिसको वाहिनी के लोगों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। एसओ मनोज नौटियाल ने नशा मुक्ति वाहिनी की तारीफ करते हुए उनके काम की सराहना की।
वहीं आबकारी विभाग से संपर्क करने का ख़बर अलर्ट ने संपर्क करने का प्रयास किया तो कोई संपर्क नहीं हुआ।
आम जन कह रहे हैं कि आखिर महिलाएं कब तक अपनी जान को जोखिम में डालकर नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ती रहेंगी।