• Sun. Oct 26th, 2025

दोस्त ने ही ली दोस्त की जान! शराब के नशे में विवाद के बाद हत्या, हरिद्वार पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे

Byआर सी

Oct 19, 2025

लक्सर (आरसी/संदीप कुमार) कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम टाण्डा मेहतोली में बूरा फैक्ट्री के पास जोहड़ में मिले अज्ञात शव के मामले को हरिद्वार पुलिस ने सुलझाते हुए हत्या के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मृतक की शिनाख्त नितिन पुत्र स्व. जातिराम, निवासी ग्राम टाण्डा मेहतोली के रूप में हुई थी, जो मंगलवार से लापता था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद उन्होंने ही नितिन को धक्का देकर जोहड़ में फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

Jasvinder Road
विज्ञापन

 

क्या है पूरा मामला?

बृहस्पतिवार को ग्राम टाण्डा मेहतोली में जोहड़ में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था। लक्सर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया। अथक प्रयासों के बाद शव की शिनाख्त नितिन पुत्र स्व. जातिराम के रूप में हुई।

विज्ञापन 8171837509

दिनांक 18.10.2025 को मृतक के भाई नवीन पुत्र स्व. जातिराम ने कोतवाली लक्सर पर तहरीर दी कि उसके गांव के कल्लू उर्फ कवरपाल, रवि और रजत ने मंगलवार को उसके भाई नितिन के साथ शराब पी और नशे में मारपीट कर उसे जोहड़ में फेंक दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली लक्सर में संबंधित धाराओं में  अभियोग पंजीकृत किया गया।

Sompal
Sompal

चंद घंटों में हुआ

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर को त्वरित अनावरण के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक लक्सर श्री राजीव रौथान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मैनुअली पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठोस पतारसी-सुरागरसी से चंद घंटों में ही घटना का खुलासा कर दिया और 18.10.2025 को घटना में सम्मिलित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

शराब के नशे में हुआ झगड़ा

पूछताछ में अभियुक्तगणों (कंवरपाल उर्फ सुमित उर्फ कल्लू और रजत) ने बताया कि मृतक और वे दोनों दोस्त हैं। मंगलवार को तीनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। जब काफी नशा हो गया तो मृतक नितिन और उनके बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ी और तीनों में लड़ाई हो गई। लड़ते-लड़ते वे जोहड़ के पास पहुँचे, जहाँ उन्होंने नितिन को धक्का दे दिया। नितिन जोहड़ में गिर गया और वे लोग वहाँ से अपने घर आ गए। आरोपियों ने यह भी बताया कि जब उन्हें पता चला कि पुलिस को घटना की जानकारी हो गई है, तो वे घर से कहीं दूर भागने की फिराक में थे।पुलिस अभियोग के अनावरण में प्रभारी कोतवाली लक्सर श्री राजीव रौथान, व0उ0नि0 लोकपाल परमार, उ0नि0 हरीश गैरोला, अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल, हे0कानि0 रियाज अली, और कानि0 हिमांशु चौधरी की पुलिस टीम शामिल रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights