सिडकुल (आरसी/संदीप कुमार) औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के भेल इलाके में इन दिनों एक खूंखार जानवर गुलदार ने भयंकर दहशत फैला रखी है। शनिवार देर रात की एक सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में आतंक मचा दिया है।
कैमरे में ‘मौत’ की आहट कैद!
सेक्टर-4 डिस्पेंसरी के पास रात के सन्नाटे में गुलदार की खुलेआम चहलकदमी कैमरे में कैद हुई है। यह फुटेज इलाके में गुलदार की मौजूदगी का ‘सबसे बड़ा सबूत’ है, जिसने स्थानीय निवासियों के होश उड़ा दिए हैं। रिहायशी क्षेत्रों में जंगली जानवर का इस तरह घूमना किसी भी वक्त एक बड़े ‘खूनी हादसे’ को न्योता दे सकता है।

बच्चों और बुजुर्गों की जान खतरे में!
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही वे अपने घरों में ‘कैद’ होने को मजबूर हैं।

अपने बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग इस कदर भयभीत हैं कि घरों से बाहर कदम रखने से भी कतरा रहे हैं। लोगों में डर है कि यह खूंखार जानवर किसी भी वक्त उन पर हमला कर सकता है।

वन विभाग पर ‘लापरवाही’ का गंभीर आरोप!
हैरानी की बात यह है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद वन विभाग की नींद नहीं टूटी है! लोगों में विभाग की ‘घोर लापरवाही’ को लेकर गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने गुस्से में कहा, “वन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है!” कैमरे में गुलदार की मौजूदगी का स्पष्ट प्रमाण मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग पर तत्काल ‘जानलेवा’ गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाने का दबाव कई गुना बढ़ गया है।

सवाल हैं क्या वन विभाग किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा? क्या प्रशासन इस खूंखार जानवर से लोगों को बचाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई करेगा, या सिडकुल के लोग यूं ही ‘मौत के साए’ में जीने को मजबूर रहेंगे?
![]()
