• Sun. Oct 26th, 2025

सिडकुल के रिहायशी इलाकों में खूंखार ‘गुलदार’ की ‘दस्तक’ से हाहाकार! दहशत में लोग, वन विभाग की ‘लापरवाही’ पर फूटा गुस्सा

Byआर सी

Oct 19, 2025

सिडकुल (आरसी/संदीप कुमार) औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के भेल इलाके में इन दिनों एक खूंखार जानवर गुलदार ने भयंकर दहशत फैला रखी है। शनिवार देर रात की एक सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में आतंक मचा दिया है।

कैमरे में ‘मौत’ की आहट कैद!

सेक्टर-4 डिस्पेंसरी के पास रात के सन्नाटे में गुलदार की खुलेआम चहलकदमी कैमरे में कैद हुई है। यह फुटेज इलाके में गुलदार की मौजूदगी का ‘सबसे बड़ा सबूत’ है, जिसने स्थानीय निवासियों के होश उड़ा दिए हैं। रिहायशी क्षेत्रों में जंगली जानवर का इस तरह घूमना किसी भी वक्त एक बड़े ‘खूनी हादसे’ को न्योता दे सकता है।

Jasvinder Road
विज्ञापन 8171837509

बच्चों और बुजुर्गों की जान खतरे में!

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही वे अपने घरों में ‘कैद’ होने को मजबूर हैं।

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 8171837509

अपने बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग इस कदर भयभीत हैं कि घरों से बाहर कदम रखने से भी कतरा रहे हैं। लोगों में डर है कि यह खूंखार जानवर किसी भी वक्त उन पर हमला कर सकता है।

Sompal
विज्ञापन 8171837509

वन विभाग पर ‘लापरवाही’ का गंभीर आरोप!

हैरानी की बात यह है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद वन विभाग की नींद नहीं टूटी है! लोगों में विभाग की ‘घोर लापरवाही’ को लेकर गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने गुस्से में कहा, “वन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है!” कैमरे में गुलदार की मौजूदगी का स्पष्ट प्रमाण मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग पर तत्काल ‘जानलेवा’ गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाने का दबाव कई गुना बढ़ गया है।

Soran
विज्ञापन 8171837509

सवाल हैं क्या वन विभाग किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा? क्या प्रशासन इस खूंखार जानवर से लोगों को बचाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई करेगा, या सिडकुल के लोग यूं ही ‘मौत के साए’ में जीने को मजबूर रहेंगे?

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights