• Sun. Oct 26th, 2025

प्रकाशपर्व की रात तमंचे के साथ पकड़ा गया बहादराबाद में ‘प्रकाश’

Byआर सी

Oct 20, 2025

बहादराबाद (आरसी / संदीप कुमार) दीपावली की आहट के बीच, जब पूरे बहादराबाद क्षेत्र में त्योहार की तैयारी चल रही थी, पुलिस की आँखें किसी अनहोनी को टालने के लिए सड़कों पर गश्त लगा रही थीं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के स्पष्ट निर्देश थे। कोई भी आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज सुबह का वक्त था।

Sompal
विज्ञापन

कस्बा चौकी प्रभारी, उप-निरीक्षक अमित नौटियाल अपनी टीम कानि० नरविंदर, अश्वनी और महेश्वर के साथ सघन चेकिंग अभियान में जुटे थे। हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर थी। तभी, दूर से एक लाल रंग की स्कूटी तेजी से आती दिखी। स्कूटी पर सवार युवक पुलिस को देखते ही थोड़ा हड़बड़ाया और अपनी गति कम करने की बजाय, अचानक मुड़ने की कोशिश करने लगा। इस संदिग्ध हरकत ने पुलिस टीम को तुरंत अलर्ट कर दिया।

Jasvinder Road
विज्ञापन

“रोको इसे!” उ०नि० नौटियाल ने आवाज़ दी।

पुलिसकर्मियों ने तेजी से घेराबंदी की और स्कूटी सवार को धर दबोचा। वह भागने की फिराक में था, पर पुलिस की मुस्तैदी के आगे उसकी एक न चली।

विज्ञापन

स्कूटी सवार की पहचान हुई उत्तरप्रदेश निवासी प्रकाश  आजमगढ दीदारगंज का रहने वाला था। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो एक चौंकाने वाली चीज़ सामने आई: उसकी कमर में 12 बोर का एक अवैध तमंचा फंसा हुआ था।

प्रकाश के पास अवैध हथियार का होना और उसका भागने का प्रयास साफ इशारा कर रहा था कि वह किसी शुभ काम के लिए नहीं घूम रहा था। पुलिस की पूछताछ में यह संदेह पुख्ता हुआ कि वह दीपावली के मौके पर बहादराबाद क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

समय रहते पुलिस ने इस ‘अंधेरे’ इरादे को ‘प्रकाश’ में आने से पहले ही रोक लिया। एसएसपी के दिशा-निर्देशों पर चलाए जा रहे इस अभियान ने एक संभावित खतरे को टाल दिया।

तमंचे और स्कूटी  को जब्त कर लिया गया है, और अभियुक्त प्रकाश को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बहादराबाद पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की साँस ली है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights