हरिद्वार (आरसी / संदीप कुमार) कनखल पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में नाबालिग लड़की का कथित रूप से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।

थाना कनखल पुलिस ने बुधवार को कव्वाली रोड, देहरादून निवासी आरोपी अभिषेक को उसके घर से दबोचा।

यह मामला 6 जून को तब सामने आया, जब एक व्यक्ति ने कनखल थाने में अपनी 16 वर्षीय साली के घर से लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना कनखल में यौन शोषण से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।

पुलिस के अनुसार, मामले की विवेचना के दौरान देहरादून निवासी युवक अभिषेक का नाम प्रकाश में आया। पुलिस को पता चला कि आरोपी लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपी की सटीक लोकेशन का पता लगाया। 22 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने देहरादून के काँव Blvd व्योमप्रस्थ स्थित उसके आवास पर छापेमारी कर अभिषेक पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की अग्रिम विवेचना जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी और कर्मी शामिल थे:
* उप निरीक्षक भावना पवार
* हेड कांस्टेबल मुन्ना नेगी
* कांस्टेबल उम्मेद सिंह
![]()
