लक्सर (आरसी / संदीप कुमार) क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव में पटाखों को लेकर हुए मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया। एक व्यक्ति ने चार बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे वे झुलस गए। लक्सर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ (तेजाब) बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है।

मंगलवार को भिक्कमपुर जीतपुर निवासी शेर सिंह ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी कि उनके बच्चे अपने साथियों के साथ गांव में पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान, गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर, गोरधन ने कथित तौर पर शराब के नशे में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे शिकायतकर्ता के बच्चे समेत चार बच्चे झुलस गए।

वादी की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में संबंधित धाराओं पोईजन एक्ट 1919 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
ज्वलनशील पदार्थ से हुए इस सनसनीखेज हमले की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर को घटना के त्वरित अनावरण का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने तत्काल फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम और मैनुअल पुलिसिंग, सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल और ठोस सुरागरसी के आधार पर चंद घंटों में ही घटना का खुलासा कर दिया।

पुलिस टीम ने आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को बुधवार को भिक्कमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी गोरधन ने अपना जुर्म कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की कैन भी बरामद कर ली, जिसमें कुछ पदार्थ शेष था।
गिरफ्तार आरोपी गोरधन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने यह ज्वलनशील पदार्थ (तेजाब) लक्सर कस्बे की एक दुकान से खरीदा था, जिसे शिवा पुत्र संजय मैन बाजार लक्सर में मामचन्द पन्सारी नाम से चला रहा है।
इस गंभीर जानकारी पर पुलिस ने तुरंत उपजिलाधिकारी लक्सर को अवगत कराया, जिन्होंने तहसीलदार लक्सर को कार्रवाई हेतु नियुक्त किया। लक्सर पुलिस ने तहसीलदार के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तेजाब विक्रेता की दुकान पर छापा मारा।

छापेमारी में पुलिस को 18 जैरीकैन में भरा लगभग 800 लीटर अवैध ज्वलनशील पदार्थ तेजाब मौके से बरामद हुआ।
पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही दुकानदार शिवा फरार हो गया, जिसके विरुद्ध पुलिस अग्रिम कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस द्वारा दुकानदार के लाइसेंस और इतनी भारी मात्रा में बरामद ज्वलनशील पदार्थ के श्रोत की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
पूर्व से गिरफ्तार आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
![]()
