हरिद्वार (आर सी)। कनखल क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जहा राह चलते एक पत्रकार पर कुछ बदमाशो द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना दो दिन पूर्व शनिवार देर शाम सिंगद्वार की है। बता दे कि शराब के नशे में धुत्त तीन रईसजादों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए पत्रकार मयंक वर्मा पर जानलेवा हमला किया। सिंह द्वार पुल के नीचे हुए इस हमले के बाद भी हमलावर नही रुके पत्रकार को चौराहे की दुकान में घुसकर मारा गया जहां वह अपनी जान बचाने के लिए भागे थे। हैरानी की बात यह है कि शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में एक सिंहद्वार पर एक भी पुलिस कर्मी तैनात नही था। सूचना पाकर पुलिस ने देर रात एक हमलावर को धर दबोचा एक अन्य हमलावर अगले दिन दोपहर तक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सभी को पुलिस ने बाद में निजी मुचलके पर रिहा भी कर दिया। माना जा रहा है रसूखदारों के प्रभाव के कारण ही यह सम्भव हो पाया। इस दौरान पत्रकार वर्मा पर लगातार समझौते का दबाव बनाया गया। किसी दबाव में न आकर पत्रकार ने आराध्य पुत्र नरेश निवासी विष्णु गार्डेन, करन खंडूजा पुत्र हरीश खंडूजा निवासी जगजीतपुर , सागर जट निवासी कनखल थाना क्षेत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी आराध्य एवं करन हरिद्वार के बड़े व्यवसायी के पुत्र बताए जा रहे। वही मामले में पीड़ित पत्रकार द्वारा बताया गया कि चाकू व ईंट से जानलेवा हमला होने पर भी हल्की धाराओं में मुकदमा कर पुलिस ने अपना काम निपटा दिया है। बताते चले कि पूर्व में एक युवक पर उसके ससुरालियों ने भी जानलेवा हमला किया था जहा युवक को एम्म्स रेफर कर दिया था, उस मामले में भी थाने ने अपनी मनमानियों के चलते हल्की धाराओं में मुकादमा कर काम खत्म किया था। वही ऐसे थाने में तैनात प्रभारियो की मनमर्ज़ियों के चलते अपराधियो को बढ़वा तो मिल ही रहा है, वही शहर में चर्चा है कि इस तरह की कार्रवाई से पुलिस पर से विश्वास उठता नजर आ रहा है।