• Wed. Oct 29th, 2025

टंकी पाइपलाइन की खुदाई से बंजारावाला ग्रांट की सड़क बदहाल, राहगीर परेशान

Byआर सी

Oct 28, 2025

भगवानपुर (आरसी/संदीप कुमार): ग्राम पंचायत बंजारावाला ग्रांट, ब्लॉक भगवानपुर में गांव की मुख्य सड़क इन दिनों गड्ढों और जलभराव के कारण बदहाल हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है और इसकी खराब स्थिति के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क में बने गड्ढों में भरा हुआ पानी का फ़ोटो

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें नालियों का पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

विज्ञापन

दोपहिया वाहन सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, जबकि गांव में आने वाले मेहमानों को भी गड्ढे में गिरने या कपड़े गंदे होने का डर बना रहता है। छोटे स्कूली बच्चों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है, और कई बार गंदे पानी के छींटे पड़ने से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं।

Jasvinder Road
विज्ञापन 

ग्रामीणों ने इस बदहाली का मुख्य कारण गांव में साल भर पहले जेसीबी से खोदकर डाली गई टंकी की पाइपलाइन को बताया है। उनका कहना है कि पाइपलाइन डालने से पहले सड़क बहुत अच्छी थी। लेकिन, पाइपलाइन डालने वालों ने पाइप दबाकर सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया। इसके चलते सड़क के किनारे से जाने वाला पानी अब इन गड्ढों में जमा हो रहा है, जिससे सड़क पर हमेशा कीचड़ और जलभराव रहता है।

Sompal
विज्ञापन 

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस गंभीर समस्या को जन प्रतिनिधियों के सामने उठाया है, लेकिन हर बार उन्हें केवल ‘फौरी आश्वासन’ ही मिला है। समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित विभाग और प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराए, ताकि उन्हें आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके और कोई अप्रिय घटना न हो।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights