भगवानपुर (आरसी/संदीप कुमार): ग्राम पंचायत बंजारावाला ग्रांट, ब्लॉक भगवानपुर में गांव की मुख्य सड़क इन दिनों गड्ढों और जलभराव के कारण बदहाल हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है और इसकी खराब स्थिति के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें नालियों का पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

दोपहिया वाहन सवार इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, जबकि गांव में आने वाले मेहमानों को भी गड्ढे में गिरने या कपड़े गंदे होने का डर बना रहता है। छोटे स्कूली बच्चों का इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है, और कई बार गंदे पानी के छींटे पड़ने से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं।

ग्रामीणों ने इस बदहाली का मुख्य कारण गांव में साल भर पहले जेसीबी से खोदकर डाली गई टंकी की पाइपलाइन को बताया है। उनका कहना है कि पाइपलाइन डालने से पहले सड़क बहुत अच्छी थी। लेकिन, पाइपलाइन डालने वालों ने पाइप दबाकर सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया। इसके चलते सड़क के किनारे से जाने वाला पानी अब इन गड्ढों में जमा हो रहा है, जिससे सड़क पर हमेशा कीचड़ और जलभराव रहता है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस गंभीर समस्या को जन प्रतिनिधियों के सामने उठाया है, लेकिन हर बार उन्हें केवल ‘फौरी आश्वासन’ ही मिला है। समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित विभाग और प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराए, ताकि उन्हें आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके और कोई अप्रिय घटना न हो।
![]()
