रुड़की (आरसी / संदीप कुमार) अंतरराष्ट्रीय जन कल्याण रविदास धाम ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में उनके साथी, सामाजिक कार्यकर्ता और पेशे से अधिवक्ता संजीव वर्मा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत को बताया वर्मा ने घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए इसे पार्किंग विवाद से जुड़ा बताया है।
संजीव वर्मा के अनुसार, लगभग दस दिन पूर्व शेखपुरी रुड़की स्थित योगेश के भाई के एक निजी हॉस्पिटल के पास गाड़ी की पार्किंग को लेकर हाल ही में एक विवाद हुआ था। वर्मा ने आरोप लगाया कि इसी विवाद का बदला लेने की नीयत से शुक्रवार शाम को आठ से दस लोगों ने योगेश कुमार का रुड़की रोड के पास पीछा किया और ताबड़तोड़ लाठी-डंडों तथा रॉड से उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में योगेश कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। वर्मा ने बताया कि हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लोग योगेश पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वायरल वीडियो में योगेश के साथी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
वर्मा ने आगे बताया कि घटना के वक्त राह चलते कुछ युवकों ने योगेश को पहचान लिया और हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों के चंगुल से उन्हें जैसे-तैसे छुड़वाया। अधिवक्ता वर्मा ने इन ‘बहादुर लड़कों’ की सराहना करते हुए कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात कर ध्यानवाद करूंगा , जिनकी वजह से योगेश की जान बच सकी।
उन्होंने रुड़की पुलिस के सहयोग की भी बात की और कहा कि पुलिस का बहुत सहयोग रहा है, जिसके चलते आरोपियों को पहचाना गया और नामजद तहरीर दी गई। पुलिस अपना काम कर रही हैं।
गौरतलब है कि योगेश कुमार पर हुए इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय जन कल्याण रविदास धाम ट्रस्ट ने हमलावरों की कई घंटे बीत जाने के बावजूद गिरफ्तारी ना होने पर रोष व्यक्त करते हुए रविवार को सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पर ‘आह्वान’ बुलाया है।
![]()
