हरिद्वार (आर सी)। जिले में बुधवार देर रात हुए पुलिस विभाग में कई इंस्पेक्टरों व दरोगाओं के दबादलो ने कईयों की कुर्सियां हिला दी है, या यूं कहें कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल ने कुछ समय पूर्व में हि संभाले चार्ज में विभागीय कप्तानी पारी खेलनी शुरू कर दी है। बता दे कि इंस्पेक्टरों व दरोगाओं की काबिलियत को देखते हुए तबादले किए गए है, जिले में बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए कप्तान का यह अक्शम जोरदार साबित होने की उमीद है। सूत्रों के मुताबिक जल्द हिल सकती है, अन्य इंस्पेक्टरों व दरोगाओं की कुर्सी।