हरिद्वार (आर सी)। बहादराबाद पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा कर चोरों पर कड़ा प्रहार करा है, वही हरिद्वार पुलिस द्वारा सिटी व देहात क्षेत्र से काफी संख्या में चोरी किए गए वाहनों को बरामद करते हुए संलिप्त चोरी गैंग का खुलासा किया गया है। कप्तान द्वारा क्राइम मीटिंग में दिए गए टास्क को और अधिक सफल बनाने के क्रम में एक और सफलता हासिल करते हुए थाना बहादराबाद में गठित पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित स्थानों को चिन्हित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर वर्धमान इण्डस्ट्रीयल एरिया के पास खण्डहर में औचक दबिश देते हुए दो शातिर चोर विशाल धीमान व शाहआलम को दबोचा है, जो चोरी किए गए वाहन को ठिकाने लगाने जा रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर खंडहर में ही छिपा कर रखे गए चोरी के 14 दोपहिया वाहनों को भी बरामद किये है। बता दे कि राजधानी देहरादून में शातिर चोर वाहन चोरी कर चुके है, जिनका काफी लंबा आपराधिक हितिहास भी है।
नशे की लत को पूरा करने के लिए बने चोर
पूछताछ में जानकारी मिली की अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी का काम कर रहे पकड़े गए आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ खंडहर में इकट्ठा होकर चुराए गए वाहनों को ठिकाने लगाने लिए प्लान बना रहे थे लेकिन अचानक पुलिस की दबिश की आहट भांप दोनों अन्य साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।