हरिद्वार (जीतू)। अंखड परशुराम अखाडा ने शीतकालीन यात्रा पर जा रहे आदि गुरु शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद का भव्य स्वागत हर हर महादेव के जयकारों के साथ यात्रा का शुभारंभ भव्य स्वागत के साथ शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सात दिन में यात्रा पूरी कर दो जनवरी को लौटेंगे हरिद्वार चारों धाम की यात्रा करके उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा अब तक ग्रीष्मकाल में हुआ करती थी मगर अब यह यात्रा शीतकाल में भी शुरू होगी और इसकी शुरुआत आज हरिद्वार से ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने की है, स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चंडीघाट पर मां गंगा की पूजा करके शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत की है ,उनका मानना है कि भगवान तो 12 महीने रहते हैं लेकिन उनकी पूजा 6 महीने की जाए और 6 महीने छोड़ दिया जाए यह उचित नहीं है, इसलिए जो यात्रा सदा होती रहती है वह होती रहनी चाहिए यही संदेश देने के लिए वे चार धाम शीतकालीन यात्रा कर रहे है ,उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि आप वर्ष भर में ग्रीष्म काल या शीतकाल कभी भी यात्रा पर आए उत्तराखंड के चारों धाम आपके आशीर्वाद देने के लिए विद्यमान है।