• Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का उतारा नशा, निकाली हेकड़ी, चार धरे

Byआर सी

Mar 3, 2024

हरिद्वार (आर सी)। श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़े बिना नंबर की बोलेरों में शराब पीकर वाहन चलाने व हुडदंग करने चारो युवकों पुलिस सबक सिखाया। बता दे शरदीय काँवड मेला के दौरान रसियाबड के पास कार बुलेरो गाड़ी में सवार चार युवक सडक पर सरेआम शराब के नशे में आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे थे जिससे यातायात बाधित हो रहा था मौके पर एस आई मनोज रावत द्वारा पहुँचकर कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर व कार चालक प्रशान्त कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0- राजपुर रोड देहरादून उम्र 42 वर्ष को अन्तर्गत धारा 185 एमवी एक्ट के तहत व साथ में कार में सवार व्यक्ति 1- दीपक पुत्र प्रेम भारद्वाज नि0- गढी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उम्र 35 वर्ष 2- सुनील कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद नि0- उपरोक्त उम्र 35 वर्ष 3- अनुराग कलूडा पुत्र कलम सिह नि0- उपरोक्त उम्र 36 वर्ष को अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights