• Thu. Oct 3rd, 2024

कथित समाजसेवी सहित आठ पर मुकदमा दर्ज, घर मे घुसकर मारपीट का है आरोप

Byआर सी

Apr 14, 2024

हरिद्वार (आर सी)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कोटरावान में कथित समाजसेवी ने अपने भाईयों और परिवार के लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी परिवार के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कथित समाजसेवी सहित आठ आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, घर में घुसना सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है। वही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दे कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। कोटरवान निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उनका पड़ोसी नदीम, सलीम, तसलीम पुत्रगण तहसीन निवासी मोहल्ला कोटरावान से प्रापर्टी का विवाद चल रहा है। नदीम ने स्टे ले रखा है। तीन अप्रैल की दोपहर वह अपने घर पर थीं इसी बीच देखा कि नदीम, सलीम, तसलीम विवादित प्रापर्टी पर निर्माण कार्य कराकर उनके हिस्से की तरफ तोड़फोड़ कर कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने व पति राव मसदर ने स्टे होने के बाद भी तोड़‌फोड करने को लेकर सवाल किए तो नदीम, सलीम, तसलीम ने तैश में आकर पापन पुत्र मासूम, शानू पुत्र इसरार निवासीगण मोहल्ला कोटरावान भी को बुला लिया और सभी राव मसदर, भांजे राव राहिल व नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। थप्पड़- मुक्कों व लाठी-डंडों से मारपीट की। उन्हें बचाने घर के बाहर आई तो नदीम, सलीम, तसलीम, पापन, शानू व बेबी पत्नी पापन, फैमिदा पत्नी तहसीन, शोभी पुत्री तहसीन अपने हाथों में लाठी डण्डे व ईंट लेकर परिवार को गालियां देते हुए उनके घर में घुस आए। जहां परिवार से मारपीट की। शोर शराबा होने पर कुछ लोगों ने आकर उन्हें बचाया। तब उन्हें धमकी दी कि आज तो बच गए अगर आईन्दा कब्जा करने से रोका तो उन्हें जान से मार देंगे। वही ज्वालापुर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *