• Wed. Jul 2nd, 2025

हाथी की चहलकदमी, देहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने करी मशक्कत

Byआर सी

Aug 28, 2024

हरिद्वार (गौरव कुमार)। श्यामपुर क्षेत्र के गांव कांगड़ी में हाथी आने से हड़कंप मच गया। जिससे ग्रामीणों का खौफ का माहौल है। सोमवार रात को गांव में गांव में फिर से हाथी आ धमका।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा। बताया जा रहा है। कुछ दिनों से शाम के समय चार हाथी जंगल से निकलकर कांगड़ी गांव में पहुंच रहे हैं। यह मामला सोमवार रात की बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन हाथी गांव की गलियों में ही टहलता रहा। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर भेज दिया। जिसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights