• Thu. Oct 3rd, 2024

VEDIO:बच्चे चोर को लोगो ने पकड़ा, पिटाई का वीडियो वायरल, पहले एक बच्चे का किया था अपरहण

Byआर सी

Sep 6, 2024

हरिद्वार (आर सी/गौरव कुमार)। नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में बच्चे चोर को स्थानियों ने पकड़ लिया। जिसकी पिटाई करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। वही चोर किसी बच्चे का अपरहण कर आगे बेचने की फिराक में था। स्थानीयो ने अनजान व्यक्ति के शक होने पर उसे पकड़ा जिसके बाद उससे पूछताछ करी। वही वीडियो में देखा रहा है की देर रात काफी संख्या में एकत्र स्थानियो द्वारा चोर पकड़ का पीटा गया। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

आरोपी एक बच्चे का कर चुका अपरहण, बच्चे ने करी पहेचान

गौरतलब है की क्षेत्र से पूर्व में एक बच्चे का अपहरण हुआ था। जिसके आरोपी ने राजस्थान छोड़ दिया था। हालांकि की सूचना पर उसके परिजन उसे राजस्थान से ले आए थे। वही दोबारा दूसरे बच्चे की फिराक में आरोपी। आया था। लोगो ने पकड़ कर पहले अगवा हुए बच्चे को बुला कर आरोपी की पहेचान कराई। जिसके बाद बच्चे ने उसे पहेचान लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *