• Thu. Nov 21st, 2024

परिजनों से बिछड़ी किशोरी, किन्नर गुरुमाता मोनिका ने मिलवाया

Byआर सी

Sep 14, 2024

हरिद्वार (गौरव कुमार)। हरकी पैड़ी क्षेत्र में परिजनों से बिछड़ कर गुम हुई किशोरी के लिए किन्नर गुरु माता मददगार बनी। उन्होंने किशोरी के परिजनों को ढूंढा और इसके बाद माता-पिता के मिलने पर किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया। बेटी के सकुशल मिलने पर पिता ने ज्वालापुर किन्नर गुरु माता मोनिका, प्रिया और माही का आभार जताया। प्रयागराज की रहने वाली रागिनी अपने परिवार के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए आई थी। इस दौरान व हरकी पैड़ी पर अपनी परिजनों से बिछड़ गई थी। इस बीच वह परिजनों को ढूंढते हुए रो रही थी तो ज्वालापुर गद्दी नशीन किन्नर गुरु माता मोनिका हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन करने पहुंची और उनकी नजर रोती हुई बालिका पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने बालिका से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपने परिजनों से बिछड़ गई है। इसके बाद किन्नर गुरुमाता मोनिका ने काफी प्रयास के बाद किशोरी रागिनी के पिता राकेश कुमार निवासी प्रयागराज को ढूंढ लिया। पुत्री के मिलने पर राकेश कुमार ने ज्वालापुर के किन्नर मोनिका, प्रिया, माही का आभार जताया। ज्वालापुर किन्नर गुरु माता मोनिका ने परिजनों को संदेश दिया है कि जब वह किसी धार्मिक स्थल पर जाए तो भीड़ के कारण बच्चे बिछड़ सकते हैं। ऐसे में वह उसकी जेब से मोबाइल नंबर की पर्ची बनाकर रख दें। इसके साथ ही उसको मोबाइल नंबर भी याद कराएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights