हरिद्वार(आर सी/गौरव कुमार)। शहर के एक भाजपा नेता की चश्मे की दुकान पर दिल्ली से आई टीम ने छापा मारा है। कोर्ट के आदेश पर पहुंची टीम नकली चश्मा बेचने के संबंध में दुकान में तलाशी कर रही है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी एहतियात के तौर पर पहुंची है। अब देखने वाली बात ये होगी कि तलाशी अभियान में भाजपा नेता की दुकान से नकली चश्मा मिलते हैं या नहीं। फिलहाल बताया यह भी जा रहा है कि अगले महीने इस मामले में कोर्ट में भी तारीख है। जिसमें भाजपा नेता को जवाब देना है। वही शहर की अन्य चश्मे व घड़ियों की दुकानों पर टीम कर रही छापेमारी।