हरिद्वार (संदीप कुमार)। धनौरी पीजी कॉलेज और पी वी सी कॉलेज पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल ने सात दिवसीय प्रशिक्षण एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में ग्रामीण क्षेत्र के 63 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी प्राप्त हुई।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए यह एक सराहनीय पहल है, जिसने उन्हें रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। इस प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल, व्यक्तित्व विकास, रिज्यूमे लेखन, संचार कला एवं कार्यस्थल व्यवहार से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।
इस दौरान प्राचार्य प्रो डॉक्टर विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए रोजगार की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।
महाविद्यालय के सचिव आदेश सैनी जी ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए प्लेसमेंट सेल एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक एवं प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं व्यावसायिक कौशल का विकास हुआ है, जिससे वे अपने करियर में आगे बढ़ते रहेंगे।
कार्यक्रम में डॉ. सीमा पंत, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. करिश्मा तोमर, डॉ. कुमुद चौधरी, डॉ. किरण चोपड़ा, डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. कृष्णन बिष्ट एवं अंकित कोहली आदि उपस्थित रहे।