• Tue. Mar 11th, 2025

बीजेपी के अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष की गाड़ी रोक कर दी धमकी, अपने आप को बताया फॉरेस्ट गार्ड

Byआर सी

Mar 3, 2025

हरिद्वार (गौरव कुमार / संदीप)। श्यामपुर थाना क्षेत्र में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी रोक कर अपने आप को फॉरेस्ट गार्ड बताते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की हैं।

अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य ने दिए हुए पत्र में बताया कि वह रविवार को पार्टी के कार्य से हल्द्वानी से देहरादून जा रहा थे। चिड़ियापुर के जंगल में एक स्विफ्ट कार सड़क पर बेतरकीब चल रही थी जिसमें तीन लोग सवार थे। जिसके कारण उन्होंने ओवरटेक करते हुए आगे निकलना पड़ा। युवक उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए चंडीघाट पुल तक आ गए। उनकी गाड़ी के आगे युवकों ने गाड़ी लगा कर अभद्रता की। ओर अपने आप को फॉरेस्ट गार्ड बताते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। हालांकि समीर आर्य ने घटना की जानकारी राजाजी नैशनल पार्क के निर्देशक को फोन पर भी दे दी थी। वही उन्होंने जिले के पुलिस कप्तान से युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights