• Sun. Jul 27th, 2025

विधायक ने पेयजल विभाग पर लगाया गुमराह करने का आरोप हरिद्वार

Byआर सी

May 22, 2025

हरिद्वार(आर सी/संदीप कुमार) विधायक रवि बहादुर ने पेयजल विभाग पर जिला योजना में भ्रामक जानकारी देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिला योजना में जो जानकारी प्रस्तुत की गई है, वह वास्तविकता से परे है और जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का प्रयास किया गया है।

विधायक ने बताया कि विभाग ने 100 नए हैंडपंपों की स्थापना और 2500 हैंडपंपों के रखरखाव का कार्य 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से पूर्ण करना बताया है। जबकि जमीनी हकीकत इससे काफी अलग है और कार्य की प्रगति व गुणवत्ता पर कई सवाल उठते हैं।

उन्होंने यह भी मांग की कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके और भविष्य में जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया जा सके।

विधायक ने विभाग को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मुद्दे पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो वे विधानसभा से लेकर सड़क तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights