हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) थाना बहादराबाद क्षेत्र की शांतरशाह चौकी पर तैनात एसपीओ अरमान ने एक कांवड़िए का खोया हुआ बैग लौटाकर सराहनीय कार्य किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को एसपीओ अरमान कांवड़ मेले के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ेडी सल्फर के पास निगरानी और व्यवस्था बनाए रखने में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बैग सल्फर बढ़ेडी राजपूताना किसी कावड़िए का दुकान पर छूट गया था।
शांतरशाह चौकी पर कावड़िए का गुम हुआ बैग लौटाते हुए एसपीओ अरमान
अरमान ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना शांतरशाह चौकी को दी। बैग की जांच-पड़ताल के बाद उसे चौकी लाया गया। उधर, अपना बैग गुम होने के बाद परेशान कांवड़िया उसे ढूंढते हुए शांतरशाह चौकी पहुंचा। चौकी पुलिस ने जांच के बाद बैग को कांवड़िए को सौंप दिया।
अपना बैग वापस पाकर कावड़िया ने खुशी जताते हुए बहादराबाद पुलिस और एसपीओ अरमान की जमकर तारीफ की। कांवड़िए ने कहा,
“बहादराबाद पुलिस और उनके द्वारा तैनात एसपीओ बड़ी मुस्तैदी से कांवड़ियों की सेवा और सुरक्षा में जुटे हैं।”
उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया