हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) आगामी कांवड़ मेले 2025 को सकुशल संपन्न कराने और शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा हो और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया जाए।
कोतवाली रुड़की पुलिस ने सीओ रुड़की के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के साथ मिलकर रुड़की क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च कोतवाली रुड़की से शुरू होकर पटियाला लस्सी चौक, बोट क्लब, नहर पटरी, SBI, जादूगर रोड, एसडीएम चौक, रोडवेज, रुड़की टॉकीज और संपूर्ण सिविल लाइन क्षेत्र तक आयोजित किया गया।
इसी तरह, थाना कनखल पुलिस ने SSB और RAF के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च झंडा चौक, पहाड़ी बाजार, सन्यासी रोड से होते हुए शंकराचार्य चौक, प्रेम नगर आश्रम चौक, सिंहद्वार, देश रक्षक चौक और रामदेव पुलिया से बैरागी कैंप तक गया।
हरिद्वार पुलिस का यह कदम कांवड़ मेले के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत पहल है। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने न केवल अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया, बल्कि असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।