• Sat. Jul 26th, 2025

हरिद्वार: श्रावण कांवड़ मेला 2025 के चलते 14 से 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

Byआर सी

Jul 10, 2025

हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार, श्रावण कांवड़ मेला 2025 के दौरान कांवड़ यात्रियों के आवागमन और भीड़ को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, उच्च शिक्षण संस्थानों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को 14 जुलाई से 23 जुलाई तक भौतिक रूप से शैक्षणिक कार्यों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह कदम छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और यातायात संबंधी कठिनाइयों को देखते हुए जनहित में उठाया गया है।

इस अवधि में शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित संस्थानों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह व्यवस्था कांवड़ मेले की चरम अवधि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लागू की गई है, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े।

जिला कार्यालय हरिद्वार से जारी आदेश की छायाप्रति

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights