हरिद्वार (आर सी/संदीप कुमार) गुरुवार को हरिद्वार के क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने एक मामूली टक्कर ने विवाद खड़ा कर दिया। हरियाणा के सोनीपत निवासी श्रद्धालु, जो हरिद्वार में गंगा स्नान कर गंगा जल लेकर कार से लौट रहे थे, उनकी कार क्रिटल वर्ल्ड पार्क के पास से सहारनपुर के गंगोह निवासी कांवड़िया रवि की कांवड़ छू गई। इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने कार सवारों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।
हंगामा काट रहे कांवड़ियों को समझाते स्थानीय पुलिस
जानकारी के अनुसार, सोनीपत निवासी श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद कार से वापस जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार से रवि की कांवड़ छू गई, जिससे कांवड़ खंडित हो गई। इससे नाराज रवि और उसके साथियों ने कार पर डंडों से हमला शुरू कर दिया। उन्होंने कार सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और उनकी पिटाई शुरू कर दी।
नाराज कांवड़ियों को समझाते प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर बहादराबाद
श्रद्धालु हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे और दुबारा कार से गंगा जल लाने की बात कहते रहे, लेकिन कांवड़ियों ने उनकी एक न सुनी। इस हमले में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि श्रद्धालुओं को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं।
रोड पर हंगामा काट रहे कांवड़ियों की लगी भीड़
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार सवार श्रद्धालुओं को गुस्साए कांवड़ियों के चंगुल से छुड़ाया। दोनों पक्षों को स्थानीय पुलिस चौकी ले जाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। भीड़ बढ़ती देख अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर बहादराबाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर, उपनिरीक्षक करम सिंह चौहान मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति को नियंत्रित किया। हंगामे की वजह से हाईवे पर जाम की की स्थिति बन गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक जाम और हंगामे की स्थिति पर काबू पाया।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार शांतरशाह
कार चालक श्रद्धालु ने कहा, “अगर पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती, तो जान-माल की बड़ी हानि हो सकती थी।” कार सवार श्रद्धालुओं ने स्थानीय पुलिस और चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार का तहे दिल से धन्यवाद किया।
प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर बहादराबाद
प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में कर ली हैं हाईवे पर जाम लगाने वालो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की तैयारी चल रही हैं धार्मिक यात्रा में किसी भी प्रकार का हुड़दंग माफ नहीं किया जायेगा।